पंजाब डेस्क: सरकार ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों कमी कर दी है। तो वहीं, पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये और डीजल में 5 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि, पिछले 70 वर्षों में ऐसा पहले नहीं हुआ है। पंजाब में पेट्रोल अब क्षेत्र में सबसे सस्ता हो गया है। दिल्ली की तुलना में पंजाब में पेट्रोल अब 9 रुपए कम है।
बता दें, हरियाणा में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद, यहां दोनों ईंधन 12 रुपये लीटर सस्ता हो गया था। चंडीगढ़ प्रशासन ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में 7 रुपये की कटौती का ऐलान किया था।