Sunday , 10 November 2024

इस राज्य में बनेगा देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार, बेहद शानदार खूबियों से होगा लैस

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हबीबगंज स्टेशन वर्ल्ड क्लास की सुविधाओं के साथ बनकर तैयार हो गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत देश का पहला मॉडल स्टेशन है। पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।

जानें इस स्टेशन की खूबियां

  • हबीबगंज स्टेशन पर लोगों को हर वह सुविधा मिलेगी जो किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलती है।
  • हबीबगंज स्टेशन पर लोग बिना भीड़भाड़ के ट्रेन तक पहुंच सकेंगे और जो यात्री स्टेशन स्टेशन पर उतरेंगे वह भी दो अलग-अलग मार्गों के जरिए स्टेशन के बाहर सीधे निकल जाएंगे।
  • स्टेशन की नई बिल्डिंग में दो एंट्री गेट बनाए गए हैं, जहां से यात्री सीधे बाहर निकल सकेंगे। इसके अलावा रेलवे ट्रैक तक पहुंचने वाले रेलवे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने वाले यात्री स्टेशन पर एस्केलेटर या लिफ्ट के जरिए आसानी से पहुंच सकेंगे।
  • स्टेशन पर एयर कॉनकोर बनाया गया है जिसमें 700 या
  • त्री एक साथ बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।
  • पूरे स्टेशन पर अलग-अलग डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें रेल के आवाजाही की जानकारी के साथ लोगों के मनोरंजन का भी इंतजाम है।
  • एस्केलेटर की सुविधा भी स्टेशन पर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *