Saturday , 5 April 2025

कोरोना से जंग को मजबूत करने के लिए 1,544 करोड़ रुपय के बजट को मिली मंजूरी, CM ने कही ये बड़ी बात

नेशनल डेस्क- दिल्ली मंत्रिमंडल ने आपात कोविड-19 प्रतिक्रिया पैकेज के तहत शुक्रवार को 1,544 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। इस राशि का इस्तेमाल महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी।


केजरीवाल ने कहा, ‘मंत्रिमंडल इस बारे में एकमत थी कि, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और तीसरी लहर आ सकती है। इसलिए कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रण व रोकथाम के संबंध में किसी तरह की हिचक नहीं होनी चाहिए।

Read More Stories:

1,544.24 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी

इस दिशा में दिल्ली मंत्रिमंडल ने राज्य ईसीआरपी 2021-22 के लिए 1,544.24 करोड़ रुपए के बजट को आम सहमति से मंजूरी दे दी, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया जा सके।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना के मद्देनजर दिल्ली सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और हर स्तर पर तैयारी करने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *