Saturday , 5 April 2025

ब्रेकिंग : 2 भाई-बहनों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत ।

भिवाड़ी :पुलिस के अनुसार भिवाड़ी के यूआईटी फेज थर्ड थाना अंतर्गत ग्राम जोडिया मेव में रशीद के 4 साल के बेटे मोहम्मद सैफ व डेढ़ साल की बेटी हिवा को मंगलवार दोपहर में उनकी मां ने नहला-धुलाकर सुलाया था. मां ने शाम को उन्हें उठाने के लिए आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर मां ने दोनों को जगाया तो वे बेहोशी की हालत में मिले, मां ने घरवालों को बुलाया उन्होंने देखा तो दोनों मृत थे। इस पर घर के लोग फूट- फूट रोने लगे. इसका पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई.

थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ घर के बाहर जमा हो गई. मामले की सूचना देर शाम यूआईटी थाना पुलिस को मिली, पुलिस वहां पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को भिवाड़ी सीएचसी में रखवाया। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। प्रथम दृष्टया हत्या मान कर जांच कर रही है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही सारी बात स्पष्ट होगी

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *