हरियाणा डेस्क: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि, जनता सरकार की जेब काटने की कला को बखूबी समझने लगी है, इसलिए विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ट्रेलर दिखा दिया है। जितने दाम केंद्र सरकार कम करके वाहवाही लूटना चाहती है, उतनी बढ़ोतरी तो सिर्फ अक्टूबर महीने में ही की गई थी। उन्होंने लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए रसोई गैस के दामों में कटौती करने की मांग की।
कुमारी सैलजा ने कहा कि, मार्च 2014 में एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी। अब ये कीमत बढ़कर 900 रुपये हो चुकी है, जो केंद्र सरकार के 7 साल के कार्यकाल के दौरान दोगुने से भी अधिक है।
Read More Stories