हार्दिक पटेल खुलकर कांग्रेस का समर्थन नहीं करेंगे लेकिन बीजेपी को हराने की अपील करेंगे। हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर हमला बोला आरक्षण पर कांग्रेस का फॉर्मूला स्वीकार कर लिया।
हार्दिक पटेल ने कहा हमारी मांगे सिर्फ पाटीदार समाज के लिए नहीं हैं हमने बीजेपी से समाज के अन्य वर्गों के लिए भी बात की थी लेकिन उनकी नीयत ही नहीं थी, कांग्रेस पार्टी ने हमारी बात सुनी है।
हार्दिक ने कहा बीजेपी के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, बीजेपी से हमारी दुश्मनी नहीं है लेकिन देश आजाद होने के बाद हर किसी को अधिकार है कि वो अपने हक की लड़ाई लड़ सके। मैं कांग्रेस के समर्थन और प्रचार की वकालत नहीं करता। मैं सौदेबाजी के खिलाफ हूं। मैंने कांग्रेस से अपने युवकों के लिए टिकट नहीं मांगा। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि अगर टिकट मिले तो पाटीदार युवक भी चुनाव लड़ें, टिकट के लिए कभी सौदेबाजी नहीं की।