Sunday , 10 November 2024

फतेहाबाद: दिवाली को लेकर Police Alert, भीड़-भाड़ वाले एरिया में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती

हरियाणा डेस्क: फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने सभी जिलावासियों को रोशनी के पर्व दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि रोशनी का त्यौहार शांति, प्रगति और समृद्धि का प्रतीक है जो हमें समाज के सभी वर्गों के साथ अपनी खुशी सांझा करने के हमारे कर्तव्य की याद दिलाता है।

इको-फ्रेंडली और ग्रीन दीपावली मनाने का किया आग्रह

उन्होंने लोगों से इको-फ्रेंडली और ग्रीन दीपावली मनाने का आग्रह करते हुए कोरोना के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी अपील की। एसपी ने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि दीपावली पर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग के अलावा राइडर, पीसीआर भी लगातार गश्त पर रहेगी।

भीड़-भाड़ वाले एरिया में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि, शरारती तत्व छीना-झपटी व अन्य वारदातों को अंजाम ना दे सके, इसको लेकर भीड़.भाड़ वाले एरिया में सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बाजारों में त्यौहारों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने विषेशकर स्वर्णकारों को कहा कि इस पर्व पर जेवरात आदि खरीदने के लिए आने वालों खरीददार/व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें और अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को निरन्तर चालू हालत में रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *