Wednesday , 18 September 2024

13 राज्यों की 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों हुआ मतदान, जानें कहां कितनी हुई Voting

नेशनल डेस्क: 30 अक्तूबर को देश के13 राज्यों में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया। इसमें इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और अन्य जानें-माने नेता मैदान में हैं।

इतने प्रतिशत हुआ मतदान

मिली जानकारी के अनुसार, दादरा एवं नागर हवेली लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 75.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक अपेक्षाकृत कम 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश के मंडी में 49.83 प्रतिशत जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए क्रमश: 62.4 प्रतिशत, 61.33 प्रतिशत और 66.1 प्रतिशत मतदान हुआ। अब मतगणना 2 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *