इंटरनेशनल डेस्क: दुनियाभर में कोरोना ने जमकर तांडव मचाया और अभी तक अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना ने लाखों जिंदगियों को अपनी चपेट में लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसी भी जगह रह गई जहां कोरोना अभी तक पहुंचा ही नहीं है।
जी हां, सेंट हेलेना द्वीप पर कोरोना का एक भी केस नहीं आया। ये आइलैंड यूके में है। सेंट हेलेना की सबसे खास बात यह है कि यहां पर कोविड का कोई भी नियमों का पालन नहीं होता, यहां पर लोग पहले की तरह आम जिंदगी जी रहे हैं। ना तो मास्क, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत है।
लोग समय-समय पर हाथ धोते रहते हैं
अगर सेफ्टी की बात करें तो सिर्फ यहां लोग समय-समय पर हाथ धोते रहते हैं और खांसते हुए मुंह को कोहनी से ढंक लेते हैं। इसके अलावा यहां सेफ्टी के दूसरे तरीके नहीं अपनाए जाते। कोरोना के मामले जीरो होने की वजह से यहां टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है। यहां पर लोग पहले की तरह आम जिंदगी जी रहे हैं।