हरियाणा डेस्क: तीन साल हरियाणा के महेन्द्रगढ़ के कनीना में गैंगरेप की घटना ने सबको दहला दिया था। तो वहीं अब इस माम
ले में अदालत ने इंसाफ किया है और दोषियों को कड़ी सजा सुनाई है। अदालत ने इस मामले का फैसला करते हुए 3 आरोपियों को दोषी करार दिया था और 5 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। दोषी करार आरोपियों को 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।
ये है पूरा मामला
घटना 12 सितंबर 2018 की है, जब पीड़िता अपने पिता के साथ स्कूल बस में सवार होकर कोचिंग के लिए आई थी। वह बस स्टैंड में बस से उतरकर अपने कोचिंग सेंटर जा रही थी कि तभी उसे रास्ते में गांव के ही पंकज और मनीष मिले। इन दोनों ने पीड़िता को पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद वह उसे एक गाड़ी में बैठाकर कुएं पर ले गए, जहां पर पंकज, नवीन और निशू ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। तो वहीं साल बाद अदालत ने इंसाफ करते हुए दोषियों को कठोर सजा सुनाई है।