हरियाणा डेस्क: गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी गुरुग्राम के सेक्टर- 12 ए में नमाज का विरोध करने के लिए हिंदू संगठनों को लोग सेक्टर 12 ए में पहुंचे लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को संभालने के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए थे। हिंदू संगठनों को लोगों को विरोध करने के साथ ही पुलिस ने सभी को हिरासत में लेना शुरु कर दिया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी।
पुलिस ने हिंदू संगठनों के दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया
गुरुग्राम पुलिस ने हिंदू संगठनों के दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। गुरुग्राम पुलिस ने खुले में नमाज के विरोध करते दो दर्जन लोगों को हिरासत में ले कड़ा संदेश देने की कोशिश की, कि किसी भी सूरत में शहर की शांति व्यवस्था को खराब नही होने दिया जाएगा। यह पहली बार है जब खुले में नमाज का विरोध करने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लिया गया हो।
Read More Stories