Sunday , 10 November 2024

पंजाब के CM का छत्तीसगढ़ दौरा हुआ रद्द, निजी कारणों को बताया वजह

पंजाब डेस्क- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे 3 दिवसीय आदिवासी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था। उन्होंने दौरे को लेकर स्वीकृति भी दी थी, मगर ऐन मौके पर उनका प्रोग्राम कैंसल हो गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि, किसी निजी कारणों की वजह से छत्तीसगढ़ दौरा रद्द किया गया है। सूचना के मुताबिक आदिवासी महोत्सव के अन्य कार्यक्रम अपने निंधारित समय पर ही होगे।

बताया जा रहा है कि, चरणजीत चन्नी का अगला दौरा एक नवंबर को राज्य उत्सव के कार्यक्रम के दौरान तय किया जा सकता है। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक दिन पहले ही इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।

Read More Stories:

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद

कार्यक्रम में राज्यसभा के पूर्व सांसद बी.के. हरिप्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, युगाण्डा एवं फिलीस्तीन के काउंसलर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ में देश के 27 राज्यों और 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के कलाकारों के साथ ही 7 देशों- एस्वातीनी, नाइजीरिया, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, यूगांडा, माली और फिलिस्तीन से आए लगभग 1500 कलाकार भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *