Sunday , 24 November 2024

Good News: फेस्टिवल सीजन के चलते रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, त्योहारों पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

नेशनल डेस्क: फेस्टिवल सीजन में लोगों को सफर करने में कई भी परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे इस फेस्टिव सीजन में इंडियन रेलवे 668 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। आगामी दिनों दिवाली और छठ पूजा के चलते बड़ी संख्या में लोग अपने गांव को जायेंगे, जिस के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए रेलवे ने यह बड़ा रेल निर्णय लिया है।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • त्योहारों के सीजन में बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर और बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेनों की टिकट बुकिंग 30 अक्टूबर से की जा सकेगी।
  • बांद्रा टर्मिनस से अजमेर जाने वाली ट्रेन 1 नवंबर की सुबह 5:30 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी।
  • ठीक इसी प्रकार अजमेर बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन 1 नवंबर की सुबह 6:30 बजे अजमेर से चलेगी और अगले दिन 4:14 पर पहुंचेगी।
  • बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार को दोपहर 2:45 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी।
  • जोधपुर से शनिवार को ट्रेन शाम को 5:15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 11:55 पर बांद्रा पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *