Friday , 20 September 2024

सारसा गांव के तीन बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने बच्चों के चाचा और पिता को किया गिरफ्तार।

पिहोवा के गांव सारसा के तीनों बच्चे जो की देर शाम को अचानक घर से गायब हो गए। कुछ देर तक तो परिजनों ने सोचा कि बच्चे खेलने गए होंगे जब रात तक नहीं मिले तो पुलिस को इतलाह किया गया. सोमवार शाम को पिहोवा पुलिस को सूचना मिली कि पंचकूला में मोरनी बन विभाग में दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं सूचना मिलते ही पुलिस पंचकूला मोरनी पहुंची दोनों बच्चों के शव बरामद किए एक जो कि 4 वर्ष का बच्चा था उसका शव रात भर छानबीन करने के बाद मंगलवार सुबह 11:00 बजे जंगल के अंदर से मिला। जैसे ही परिवारजनों को पता लगा कि तीनों बच्चों की हत्या कर दी है परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बच्चों के शव बरामद हुए तो तीनों बच्चों के पिता का फोन बंद आ रहा था शक के आधार पर पुलिस ने पिता से छानबीन की तो पता लगा कि हत्या के मामले में पुलिस ने बच्चों के चाचा और पिता को किया गिरफ्तार।

तीनों बच्चों की हत्या उनके पिता सोनू मलिक व चाचा जगदीप मलिक ने की है।बच्चो के चाचा ने गोली मारकर तीनो बच्चो की निर्मम हत्या की है। पुलिस अधीक्षक के बयान है की बच्चों के चाचा ने तीनों बच्चों की गोली मारकर हत्या की है। बच्चों का पिता भी इस योजना में कहीं ना कहीं शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग का बयान प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बने बच्चों की हत्या का कारण है। पुलिस अधीक्षक ने कहा अभी जांच के दौरान ही पता लगेगा कि बच्चो की हत्या गांव में ही कि गई या मोरनी लेजाकर हत्या की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *