कर्नाटक डेस्क- देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद से कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया, जिसके बाद कई राज्यों में स्कूल नियमित रुप से बच्चों के लिए स्कूल खोले गए। स्कूल खुलने के बाद कुछ जगहों पर संक्रमण की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है। ताजा मामला कर्नाटक से सामने आ रहा है। प्रदेश के एक स्कूल में 33 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में कोरोना के नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। खबरों की मानें तो संक्रमण की, बात तब सामने आई जब कुछ छात्रों को बुखार हो गया। स्कूल प्रबंधन ने जल्द ही सभी 270 छात्रों के लिए कोरोना टेस्ट करवाने का प्रबंध किया। इसकी रिपोर्ट आई तो 33 छात्र संक्रमित निकले।
733 और लोगों की मौत
आपको बता दें, गुरुवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो चुकी है। वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है।
Read More Stories:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 733 और लोगों की मौत हो गई। अब देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई है। बताया जा रहा है कि, केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 622 का इजाफा किया है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 93 लोगों की मौत हुई।