हरियाणा डेस्क- पंचकूला के सेक्टर 5 से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां पर महिला थाने में एक पीड़ित महिला द्वारा शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति पर रेप का मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन, इस मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद रेप की एफआईआर को खारिज कर दिया गया । जिसके बाद पीड़ित महिला हरियाणा के डीजीपी के पास इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची। पीड़ित महिला ने बताया कि शादी का झांसा देकर कई सालों तक रेप करने वाला व्यक्ति एक पुलिस अधिकारी का बेटा है, और आरोपी उसके साथ कई सालों तक शादी का झांसा देकर रेप करता रहा।
पीड़ित महिला ने बताया कि, आरोपी व्यक्ति पहले भी उसे धमका चुका है और यह भी कह चुका है कि, उसका बाप पुलिस में बड़ा अधिकारी है और उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकती, जिसका नतीजा आज उसने खुद देखा है। पीड़ित महिला ने कहा कि, उसकी एफआईआर खारिज करने के बाद वह अपनी गुहार लेकर हरियाणा के डीजीपी से मिली है। और इस मामले की सारी जानकारी उन्हें दी है। अब इस मामले में पीड़ित महिला ने हरियाणा के डीजीपी से इंसाफ की उम्मीद लगाई है।
Read More Stories:
इस वजह से हुई एपआईआर कैंसल
बतादें, इस पूरे मामले में पंचकूला सेक्टर 5 महिला थाना प्रभारी ने बताया कि, उनके पास एक शिकायत आई थी जिस आधार पर मामला दर्ज कर जांच की गई थी, और जांच में पाया गया कि, दोनों की सहमति से दोस्ती थी और उनके पास कोई ऐसा होटलों का रिकॉर्ड नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके की युवक ने ऐसा किया है। जिसके चलते दर्ज की गई एफआईआर को कैंसल किया गया है।