नेशनल डेस्क- देश के बैंक अगले सप्ताह कुल 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे। दिवाली, भाई दूज जैसे त्योहारों को देखते हुए बैंकों का अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बैंकों में छुट्टी निर्धरित होती है। इसलिए, यदि आपके पास बैंक से संबंधित जरूरी काम हैं तो उन्हें जल्द ही निपटा लें।
Read More Stories:
इस अधिनियमें के तहत बेद रहते है बैंक
सार्वजनिक अवकाश के दिन सभी बैंक बंद रहते हैं, जबकि, कुछ अवकाश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश और बैंक क्लोजिंग।