एमपी डेस्क: आज के समय में बच्चे मोबाइल में खेलने में व्यस्त रहते हैं। या यूं कहें कि मोबाइल गेम का क्रेज बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे बच्चों को मोबाइल देने से पहले सोच जरूर लेंगे।
दरअसल, यहां मोबाइल की बैटरी फटने से तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के वक्त तीनों बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि बैटरी के टुकड़े बच्चों के शरीर में भी घुस गए, जिन्हें डॉक्टरों ने उपचार के दौरान बाहर निकाला।
घायल बच्चों का चल रहा इलाज
मिली जानकारी के मुताबिक, तलैया मोहल्ले में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर तीन बच्चे बुधवार की शाम को मोबाइल में खेल रहे थे। अचानक मोबाइल की बैटरी में एक तेज धमाका हुआ और बैटरी फट गई। इससे तीनों बच्चे 11 साल का सुमित, 7 साल का गौरव और 6 साल का रमन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है।