हरियाणा डेस्क: पंचकूला सेक्टर 27 स्थित सोसाइटी नंबर- 4 में कुछ युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड पर डंडों से हमला किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने गॉर्ड को बंदूक भी दिखाई।
ये कहना है सिक्योरिटी गार्ड का
दरअसल पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड हरनेक सिंह ने बताया कि, वह पंचकूला सेक्टर 27 की सोसाइटी नंबर 4 में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इसी सोसाइटी में कुछ युवक किराए पर रहते थे जिनका मकान शिफ्ट हो रहा था।
सिक्योरिटी गार्ड को बंदूक भी दिखाई
इसी दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी किसी और की पार्किंग में खड़ी कर दी। जब उनसे गाड़ी को हटाने की बात कही गई तो उन्होंने पहले तो सिक्योरिटी गार्ड को बंदूक दिखाई और उसके बाद डंडों से हमला कर दिया। जिसकी वीडियो भी कैमरे में कैद हुई है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
मोबाइल पर यह वीडियो बनाई गई
सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सोसायटी के कई लोगों ने भी अपने मोबाइल पर यह वीडियो बनाई है। उन्होंने कहा कि तुरंत उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर मामले की सूचना पुलिस को भी दी और मामले की लिखित शिकायत रामगढ़ पुलिस चौकी में भी दी है। साथ ही पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में अपना मेडिकल भी करवाया है। इस घटना के सामने आने के बाद देखना होगा कि पुलिस मामले में अब क्या कार्रवाई करती है।