Sunday , 24 November 2024

सावधान ! अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, आ गया है ये नया सिस्टम

नेशनल डेस्क: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं। अब इसका तोड़ निकाल लिया गया है। एल्कोहल एनेलाइजर से सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पहचान होगी।इसमें पुलिसकर्मियों को पास जाने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, कोरोना काल में पुलिस के सामने एक बड़ी दिक्कत यह थी कि वह शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग नहीं कर सकती थी, जिसकी बड़ी वजह थी संक्रमण का खतरा। इससे भारत की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से एक्सीडेंट का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया। लेकिन अब इसपर अंकुश लगे वाला है।

इस सिस्टम को गाड़ियों में फिक्स किया जा सकता है

राकेश यादव डायरेक्टर एक्सपोटेक प्राइवेट लिमिटेड जिन्होंने इस प्रोडक्ट को डेवलप किया है उनका कहना है कि पिछले 1 साल से वह इस पर काम कर रहे थे और कोरोना काल में सड़क पर की वास्तविक परिस्थिति को समझते हुए देश को विकसित किया गया है। दिल्ली में मौजूद होकर मॉनिटर पर से तस्वीर मुंबई पुणे हाईवे की देखी जा सकती हैं। इस सिस्टम को गाड़ियों में फिक्स किया जा सकता है और अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक पुलिस इसको लगा सकती है। मौजूदा समय में सिर्फ एक ही जगह पर स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम लगा होता है। इसके अलावा इस सिस्टम से 32 गाड़ियों की मॉनिटरिंग हो सकती है।

इस सिस्टम की ये है खासियत

इस सिस्टम की एक बड़ी खूबी है कि यह भारी गाड़ियों और हल्की गाड़ियों में अंतर कर सीधे उनकी एंट्री सेंट्रल कंट्रोल रूम तक पहुंचा सकता है। जिन लोगों ने ज्यादा स्पीड पर सड़क पर गाड़ी चलाई है अंतिम का चालान जेनरेट हो जाता है। इस डिवाइस में सेंसर लगे हैं जो कि शराब पीने वाले लोगों की सांस से जल उठेंगे और तुरंत पुलिस उनका चालान कटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *