गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ने सात साल की बच्ची आद्या की मौत के बाद अस्पताल ने मां-बाप को 15.59 लाख रुपये का बिल थमा दिया। एबीपी न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्शन लिया है।
जेपी नड्डा ने गुरुग्राम फोर्टिस हॉस्पिटल से रिपोर्ट मंगी है। साथ ही स्वास्थ्य सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि मामले में जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
डेंगू के इलाज के लिए भर्ती सात साल की बच्ची के इलाज में 2700 ग्लव्स और 500 सिरिंज का इस्तेमाल करते हुए 15.59 लाख का बिल बना दिया गया। लेकिन फिर भी बच्ची की जान नहीं बची। जुड़वा बहनों में बड़ी आद्या को दो महीने पहले डेंगू हुआ था। जिसके बाद उसे द्वारका के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डेंगू होने के पांचवें दिन रॉकलैंड से फोर्टिस ले जाया गया जहां अगले ही दिन बिना जानकारी दिये उसे वेंटिलेटर पर रख दिया गया।