Sunday , 10 November 2024

सिद्धू का कैप्टन पर वार, अमरिंदर को बताया पंजाब के न्याय और विकास को रोकने वाली ‘नकारात्मक शक्ति’

पंजाब डेस्क: पंजाब की सियासत में उथल पुथल जारी है। जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, तो वहीं  पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें पंजाब के न्याय और विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्ति करार दिया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर ये लिखा

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा, हम कांग्रेस के 78 विधायक, कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हाथ मोड़कर हमें क्या मिला, ED ने पंजाब के बीजेपी वफादार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को नियंत्रित किया … जिन्होंने अपने आप को बचाने के लिए पंजाब के हितों को बेच दिया! आप पंजाब के न्याय और विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्ति थे।

आगे कहा, आप मेरे दरवाजे बंद करना चाहते थे, क्योंकि मैं लोगों की आवाज उठा रहा था, सत्ता से सच बोल रहा था! पिछली बार जब आपने अपनी पार्टी बनाई थी, तो आप अपना मतपत्र हार गए थे, आप सिर्फ 856 वोट ही बटोर पा रहे हैं…पंजाब के हितों से समझौता करने पर पंजाब की जनता फिर से आपको सजा देने का इंतजार कर रही है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *