Sunday , 24 November 2024

दिवाली पर पटाखे फोड़ने से बढ़ सकता है कोविड संक्रमण, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

भुवनेश्वर डेस्क-  कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता दिखाई दे रहा है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि, अब भी ऐहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि, लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत है। स्वास्थ्य निदेशक ने कहा है कि, भुवनेश्वर में संक्रमण ऊपर-नीचे हो रहा है।

बता दें, कोविड-19 इस समय एंडेमिक स्टेज में है यानि कि, वायरस के फैलाव की प्रकृति अब स्थानीय हो सकती है, और यह इसी अवस्था में आगे भी रहने वाला है। ट्रांसमिशन होने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने वाली है। संक्रमण बढ़ना एवं कम होना डायनोमिक प्रक्रिया है। ऐसे में बूस्टर डोज की जरूरत है।

Read More Stories:

पटाखा फोड़ने से भी कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना

दूसरी तरफ दीपावली में पटाखा फोड़ने से भी कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना है और इससे अनेकों स्वास्थ्य संबन्धित समस्या उत्पन्न हो सकती है। कोविड संक्रमण के कारण फेफड़े प्रभावित होते हैं, ऐसे में वायु प्रदूषण होने पर समस्या अधिक होगी। ऐसे में लोगों से सतर्कता के साथ दीपावली मनाने के लिए उन्होंने अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *