Sunday , 24 November 2024

काम से बाहर गई थी मां, वापस लौटी तो तैरते मिले 3 बच्चों के शव

नेशनल डेस्क: राजस्थान से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने अया है। यहां घर के बाहर पानी के बने टैंक में एक ही घर के तीन मासूम डूब गए। दिवाली से पहले हुए इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले में बदनोर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बने पानी के टैंक में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों दर्दनाक मौत हो गई। इसमें दो भाई और एक बहन शामिल हैं।  लक्ष्मीपुरा कोटड़ा गांव के महेंद्र सिंह रावत के घर के बाहर पानी का टैंक बना हुआ था। महेंद्र सिंह मजदूरी के लिए गुजरात गया हुआ है और उसकी पत्नी काम से बाहर गई थी, तभी यह हादसा हुआ।

शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

इस हादसे में महेंद्र सिंह रावत की 6 साल की बेटी सीमा, 4 साल के बेटे नरेंद्र और 2 साल के बेटे पंकज की मौत हो गई। खेल-खेल में यह तीनों भाई-बहन घर के बाहर बने 10 फीट गहरे पानी के टैंक में डूब गए। तीनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *