एमपी डेस्क: खेतों पर काम कर रहे पिता के लिए चंबल नदी से पानी लेने गई किशोरी को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया। 24घंटे के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। ये मामला मध्य प्रदेश के नगरा थाना क्षेत्र के भूप का पुरा गांव का है। किशोरी के मगरमच्छ द्वारा खींचे जाने की सूचना मिलने पर नगरा थाना पुलिस एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों के द्वारा किशोरी की तलाश में चंबल नदी को छाना, लेकिन अभी तक किशोरी का पता नहीं चल सका है।
पिता को पानी लाने गई थी बेटी
भूप का पुरा निवासी विनीता केवट उम्र 15 साल अपने पिता के साथ सोमवार को खेतों पर गई थी। इसी बीच दोपहर 12:00 बजे के करीब पिता ने विनीता से प्यास लगने पर पानी लाने के लिए कहा जिस पर लोटा लेकर वह चंबल नदी पर पहुंची। जैसे ही चंबल नदी से विनीता ने लोटा से पानी भरा तो तेजी के साथ एक मगरमच्छ निकला और विनीता को अपने जबड़े में दबा कर पानी में खींच ले गया। वो जोर से चिल्लाई तो पिता मौके पर पहुंचे तब तक मगरमच्छ उसे गहरे पानी में खींच ले गया था। किनारे पर विनीता की चुनरी, लोटा और चप्पल पड़ी मिली।
Read More Stories