हरियाणा डेस्क: फरीदाबाद में स्वास्थ्य अधिकारी भले ही स्वास्थ्य सेवाओं का दम भरते हों लेकिन जमीनी तो हकीकत कुछ और ही कहानी को बयां कर रही है। फरीदाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर तो सरकारी अस्पताल हैं जहां डेंगू के मरीजों को बेैड तक नहीं मिल पा रहे। तो वहीं हर गांव में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
3 लोगों ने डेंगू के कारण दम तोड़ दिया
फरीदाबाद के सौतइ गांव के लोगों का कहना है कि गांव में 400 से अधिक डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है और अब तक 3 लोगों ने डेंगू के कारण दम तोड़ दिया। आलम तो यह है कि गांव में अभी तक किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया है और ना ही अभी तक प्रशासन की ओर से डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए फॉकिंग पर कराई है। ऐसे में अब गांव के लोगों ने ही मिलकर यह फैसला लिया कि अब वे खुद अपने पैसे से फागिंग करवाएंगे।