Sunday , 10 November 2024

27 अक्तूबर से दीए की रोशनी से जगमगाएंगे घर, होगी ‘दीया जलाओ अभियान’ की शुरूआत

नेशनल डेस्क: प्रदूषण रोकने के लिए जहां दिल्ली में दिवाली पर पटाखे बैन कर दिए गए हैं, तो वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, पटाखों को जलाने के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए शहर सरकार 27 अक्तूबर से ‘पटाखे नहीं दीया जलाओ’ अभियान शुरू करेगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि, लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने और पटाखों की खरीद-बिक्री की निगरानी के लिए जिला स्तर पर 157 सदस्यों वाली 15 टीम बनाई जाएंगी।

सीएम केजरीवाल ने की थी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा

बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए कहा था कि, यह ”जीवन बचाने के लिए आवश्यक” है। इसके बाद 28 सितंबर को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एक जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और इन्हें जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *