नेशनल डेस्क: दिल्ली में इसबार भी दिवाली फीकी रहने वाली है। जी हां, दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर बैन रहने वाला है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, दिल्ली में पटाखे जलाते पाए जाने पर संबंधित आईपीसी प्रावधानों और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार 27 अक्टूबर से एक अभियान की शुरुआत करने जा रही है। नई कवायद के तहत लोगों से ‘पटाखे नहीं दीया जलाओ’ की अपील की जाएगी।
पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि, दिल्ली में पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि, पिछली बार ग्रीन पटाखों का लाइसेंस दिया गया था लेकिन इस बार पटाखे बैन करेंगे। सभी जिलों में इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।