यूपी डेस्क: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेताओं ने जनता के बीच जाकर अपने वादों की बिसात बिछाना भी शुरू कर दिया है। तो वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बड़ी घोषणा डाली है।
प्रियंका गांधी ने किया ये ऐलान
प्रियंका गांधी ने कहा है कि, अगर पुरानी पार्टी उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनाती है तो राज्य लोगों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सोमवार सुबह साझा किए गए एक ट्वीट में, प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर स्थिति को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने फैसला किया है कि जब वह यूपी में सरकार बनाएगी, तो किसी भी बीमारी का मुफ्त इलाज किया जाएगा। सरकार 10 लाख रुपये तक का खर्च वहन करेगी।”
Read More Stories