नेशनल डेस्क: लोगों पर जबरदस्त तरीके से मंहगाई की मार पड़ रही है। पेट्राल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें आसमना को धू रही हैं। तो वहीं अब 14 साल के बाद माचिस की कीमत बढ़ गई है। जी हां, रोज काम में आने वाली माचिस की कीमत अब बढ़ गई है। अब माचिस की कीमत 1 रुपये महंगी होने जा रही है। अब अगले महीने से माचिस 2 रुपये में मिलेगी।
1 दिसंबर से बढ़ेगी माचिस की कीमत
देश के पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 1 दिसंबर से माचिस की कीमत 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि आखिरी बार माचिस की कीमत में संशोधन 2007 में हुआ था। उस वक्त इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये की गई थी। माचिस की कीमत में वृद्धि का यह फैसला शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया।