Sunday , 10 November 2024

सोशल माडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान इंफ्लूएंसर ने पीया जहर, लंबे समय से डिप्रेशन से थी पीड़ित

इंटरनेशनल डेस्क- क्या आपने कभी सोचा है कि, सोशल मीडिया कभी आपकी जान ले सकता है। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है, जहां पर चीन की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लुओ शाओ माओ माओ जी के साथ भी हुआ। सोशल माडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के दौरान लुओ शाओ ने पेस्टिसाइड यानि कीड़े मारने की दवा को पी लिया। दवा पीने के बाद उनकी मौत हो गई।

जैसा की हम सभी जानते हा कि, फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। खासतौर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे युवा अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। मशहूर होने के लिए मीडिया इंफ्लूएंसर लुओ शाओ माओ माओ ने भी ऐसा ही किया, उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया कयोंकि, उनके फॉलोअर्स उन्हें पेस्टिसाइड पीने के लिए उकसा रहे थे। पेस्टिसाइड पीने के कुछ ही मिनटों में लुओ शाओ की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने खुद ही एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। एंबुलेंस उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले गई।

Read More Stories:

फॉलोअर्स ने पेस्टिसाइड पीने के लिए उकसाया

लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों के लाख प्रयासों के बाद भी माओ को नहीं बचाया जा सका। वह अपने आखरी वीडियो में अपने फॉलोअर्स से कहती हुई दिखती हैं कि ‘शायद ये मेरा आखरी वीडियो है क्योंकि मैं लंबे समय से डिप्रेशन से पीड़ित हूं। माओ के डॉयिग नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 670,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। यह हादसा 14 अक्तूबर को हुआ। माओ के एक दोस्त ने बताया कि, वह अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से परेशान चल थीं। उनका इरादा पेस्टिसाइड पीकर खुद की जान लेने का नहीं था। वो बस अपने ब्वॉयफ्रेंड से अटेंशन चाहती थीं। वहीं चीनी मीडिया के अनुसार, लाइव के दौरान कई फॉलोअर्स ने माओ को पेस्टिसाइड ‘जल्दी से पीने’ के लिए उकसाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *