नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 14,623 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए हैं। इस तरह से देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,41,08,996 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,78,098 हो गए, जो 229 दिनों में सबसे कम है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में हुई 197 नई मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,52,651 हो गई। नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 26 सीधे दिनों से लागातार 30,000 से नीचे हैं।
बीते 24 घंटे मे सक्रिय कोविड-19 मामलों में दर्ज हुई कमी
मंत्रालय ने कहा कि, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.52 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 5,020 मामलों की कमी दर्ज हुई है।