नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में बारिश का कहर जमकर बरप रहा है। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने त्राहि-त्राहि मचा के रखी हुई है। तो वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. मंगलवार को कुमाऊं में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिलों में बारिश सुबह से ही आफत बनकर बरस रही है।
बारिश से प्रदेश में 16 लोगों की मौत
उत्तराखंड में बारिश से अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को भारी बारिश से 5 लोगों की मौत हुई वहीं आज यानी की मंगलवार को 11 और लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया।
Read More Stories