लंदन डेस्क- लंदन के ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पर भारतीय मूल के एक शख्स ने अपनी पत्नी को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जीसके लिए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बतादें, दोषी करार दिए गए भारतीय का नाम कशिश अग्रवाल (28 वर्षीय) है। कशिश अग्रवाल ने अपनी पत्नी गीतिका गोयल (29 वर्षीय )को घर पर ही मौत के घाट उतार दिया था।
पत्नी को मारने के बाद कशिश ने उसके शव को प्लास्टिक में लपेटा और कार में रखकर अपने साथ ले गया। उसने घर से कुछ दूरी पर बॉडी को ठिकाने लगाया और वापस आ गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का ड्रामा रचा। हालांकि, उसका झूठ ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रह सका।
CCTV से सच आया सामने
बाद में उसने दोस्तों-रिश्तेदारों को फोन करके गीतिका के बारे में पूछताछ की। उसने कहा कि, जब से वो ऑफिस से घर लौटा है, गीतिका कहीं नजर नहीं आ रही है। इसके बाद पुलिस को गीतिका के गायब होने की सूचना दी गई। हत्याकांड के दूसरे दिन पुलिस को एक महिला की लाश सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली, जिसकी पहचान गीतिका गोयल के रूप में की गई। गीतिका के पूरे शरीर पर चाकू के निशान थे।
Read More Stories:
शव मिलने के बाद पुलिस का शक कशिश पर गया और इसके बाद जब पड़ताल की गई तो सच सबके सामने आ गया। पुलिस ने कशिश के घर और पड़ोस में लगे CCTV खंगाले, जिसमें वो हत्या वाले दिन कार से कहीं जाता नजर आया. इसके अलावा, मृतका के घर में पुलिस को खून के छींटे भी दिखाई दिए। Leicester Crown Court ने 18 अक्टूबर को इस मामले में फैसला सुनाते हुए कशिश अग्रवाल को उम्रकैद की सजा सुनाई