पंचकूला, 20 नवंबर। लोकमत परिष्कार फाउंडेशन की ओर से सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-19 स्थित योग प्वाइंट में निशुल्क एक्युप्रेशर उपचार एवं प्रशिक्षण कैंप शुभांरभ हुआ। छह दिवसीय इस कैंप की शुरुआत मेडिटेशन और निशुल्क योग कक्षा से की गयी। इसके ओपीडी में सर्वाइकल, शुगर और अस्थमा के मरीजों का उपचार किया गया। दोपहर बाद डॉक्टरों, योग प्रशिक्षकों, एक्युप्रेशर प्रेक्टिशनरों को एक्युप्रेशर की ट्रेनिंग दी गयी। कैंप के पहले दिन एक्युप्रेशर उपचार पद्धति का इतिहास और इसकी खूबियों के बारे में बताया गया।
कैंप के उद्धाटन सत्र में सुप्रसिद्ध एक्युप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि एक्युप्रेशर थैरेपी का जन्म भारत में ही हुआ था, लेकिन बाद में इसका ज्यादा प्रचार-प्रसार चीन में हुआ। उन्होंने कहा कि अब फिर दुनिया प्रकृति की ओर लौटने लगी है, जिसके चलते लोग इस प्रकार की उपचार पद्धतियों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाला योग, नेचेरापैथी और एक्युप्रेशर पद्धति का है।