Saturday , 5 April 2025

युवक ने सांप से डसवाकर कर डाली पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

नेशऩल डेस्क:  केरल के कोल्लम की एक अदालत ने बुधवार को सांप से अपनी पत्नी को सांप से डसवाकर उसकी हत्या करने के आरोपी को डबल उम्र कैद की सजा सुनाई। तो वहीं अदालत ने इसे दुर्लभतम मामलों में से एक कहा था, लेकिन उसने पति पी सूरज की उम्र को देखते हुए मौत की सजा को बख्श दिया। अदालत ने कहा कि वह ऐसे आपराधिक दिमाग वाले लोगों को संदेश देगी।

ये कहा अदालत ने..

अदालत ने कहा कि 32 वर्षीय सूरज को सभी सजा अलग से भुगतनी होगी, उम्रकैद की सजा 17 साल बाद ही शुरू होगी, जिसका मतलब है कि उसे अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा। अदालत ने सोमवार को सूरज को हत्या का दोषी ठहराया था। उसपर आरोप था कि जब उसकी पत्नी सो रही थी तो उसने सांप से डसवा कर उसकी हत्या कर दी थी। अभियोजन पक्ष ने उसके लिए मौत की सजा की मांग की थी।

उनकी 25 वर्षीय पत्नी उथरा को घर पर उस समय सांप ने काट लिया, जब उसका पहले से ही सांप के काटने का इलाज चल रहा था। वह पहले काटने से उबरने में सफल रही, लेकिन दूसरे काटने से नहीं बच सकी।

Read More Stories

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *