हरियाणा डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए विवाद के मामले पर कांग्रेस के द्वारा लगातार सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की जा रही है। तो वहीं इस मुद्दे पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कांग्रेस से ही सवाल पूछ डाला कि इन्होंने किस नेता को गिरफ्तार किया, किसके खिलाफ कार्रवाई की। हमारे कार्यकाल में सब बराबर है और सरकार निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है।
सरकार पर पक्षपात करने के आरोप भी लगाए जा रहे
दरसअल विपक्ष के द्वारा इस मामले के द्वारा लगातार तूल दिया जा रहा है और सरकार पर पक्षपात करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। तो वहीं मंत्री अनिल विज ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में सब बराबर, सरकार निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही हैं।
विज ने कांग्रेस से किया ये सवाल
बता दें मंत्री अनिल विज ने ये भी कहा कि, ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसमें केन्द्र में राज्यमंत्री होते हुए भी, उनके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के राज में 1984 में सिख दंगे हुए थे, राजीव गांधी ने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता हैं तो धरती हिला ही करती है। अनिल विज ने सवाल किया कि उनके राज में किस पर कार्रवाई हुई थी।