Sunday , 10 November 2024

डांसर ना बन पाने से दुखी 16 साल के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी अजीबों-गरीब बात

 मध्यप्रदेश डेस्क- मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बेहद दुखद घटना सामने आई जहां पर डांसर न बन पाने से दुखी एक छात्र ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। 16 साल का अज्जू 11वीं का छात्र था। वह एक डांसर बनना चाहता था, लेकिन उसके घरवालों को यह पसंद नहीं था। जिससे दुखी होकर रविवार को उसने सुसाइड कर लिया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि, 16 साल का अज्जू डांसर नहीं बन पाने से तनाव में था और यह कदम उठा लिया। परिवार वालों ने बताया कि उसे कोई परेशानी नहीं थी, उसने ऐसा क्यों किया यह समझ से परे है।

सुसाइड नोट में लिखीनअंतिम इच्छा

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा-कहते हैं कि मरने के बाद हर व्यक्ति की अंतिम इच्छा को पूरा किया जाता है, इसलिए सरकार पर भरोसा है कि मेरी मौत के बाद मुझ पर एक गाना बनाया जाएगा, जिसे देश का सबसे बड़े गायक अरिजीत सिंह गाएंगे। उस गाने को मेरे फेवरेट डांसर नेपाल  के रहने वाले हैं सुशांत खत्री कोरियोग्राफ करें। मैं सरकार का आभारी रहूंगा और तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। मैं प्रधानमंत्री से भी कहना चाहूंगा कि मेरी इच्छा को पूरा करें।

Read More stories:


सुसाइड नोट में छात्र ने आगे लिखा, मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका। मैं बहुत मतलबी हूं जो अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं। मैं एक अच्छा डांसर बनना चाहता था, लेकिन किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। परिवार को लगता था कि यह पैसे वालों का काम है, इसलिए न तो मेरे हेयर स्टाइल और न ही मेरे दोस्तों को पसंद किया जाता था, लेकिन इसमें आप लोगों का कोई दोष नहीं है। दोष तो मेरा है जो मैं आप लोगों की इच्छा का ध्यान नहीं रख सका। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मैं अपने साथ कई सारे राज लेकर जा रहा हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *