इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान तालिबानियों के राज में भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गय़ा है। आसम ये है कि, अगर जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय सहायता न मिली तो भुखमरी, अकाल, गंभीर बीमारियों जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं इस हफ्ते यूनिसेफ ने अफगानिस्तान का दौरा किया। यूनिसेफ के उप कार्यकारी निदेशक उमर आब्दी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, देश में करीब दस लाख बच्चों के गंभीर कुपोषण से पीड़ित होने का अनुमान है।
10 लाख बच्चों की कुपोषण की वजह से जा सकती है जान
अफगानिस्तान की यात्रा समाप्त करने के बाद यूनिसेफ के शीर्ष अधिकारी ने उमर आब्दी ने चेतावनी दी कि, जब तक तत्काल सहायता प्रदान नहीं की जाती, कम से कम दस लाख अफगान बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हो सकते हैं और यहां तक कि उन बच्चों को मौत का सामना करना पड़ सकता हैं।
Read More Stories
- क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को राहत नहीं, रहना होगा जेल में
- PM मोदी ने इन महानायकों को दी श्रद्धांजलि, कह डाली ये बड़ी बात बड़ी बात
यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि खसरा के गंभीर प्रकोप और तीव्र पानी वाले दस्त ने स्थिति को बढ़ा दिया है। इस स्थिति ने बच्चों को जोखिम में डाल दिया है। आब्दी ने काबुल में इंदिरा गांधी बाल अस्पताल के अपने दौरे के दौरान गंभीर कुपोषण से पीड़ित दर्जनों बच्चों से मुलाकात की, जो एक जानलेवा बीमारी जूझ रहे हैं।