Monday , 7 April 2025

भुखमरी से तड़प रहे अफगानिस्तान, 10 लाख कुपोषित बच्चों की हो सकती है मौत

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान तालिबानियों के राज में भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गय़ा है। आसम ये है कि, अगर जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय सहायता न मिली तो भुखमरी, अकाल, गंभीर बीमारियों जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं इस हफ्ते यूनिसेफ ने अफगानिस्तान का दौरा किया। यूनिसेफ के उप कार्यकारी निदेशक उमर आब्दी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, देश में करीब दस लाख बच्चों के गंभीर कुपोषण से पीड़ित होने का अनुमान है।

10 लाख बच्चों की कुपोषण की वजह से जा सकती है जान

अफगानिस्तान की यात्रा समाप्त करने के बाद यूनिसेफ के शीर्ष अधिकारी ने उमर आब्दी ने चेतावनी दी कि, जब तक तत्काल सहायता प्रदान नहीं की जाती, कम से कम दस लाख अफगान बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हो सकते हैं और यहां तक ​​​​कि उन बच्चों को मौत का सामना करना पड़ सकता हैं।

Read More Stories

यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि खसरा के गंभीर प्रकोप और तीव्र पानी वाले दस्त ने स्थिति को बढ़ा दिया है। इस स्थिति ने बच्चों को जोखिम में डाल दिया है। आब्दी ने काबुल में इंदिरा गांधी बाल अस्पताल के अपने दौरे के दौरान गंभीर कुपोषण से पीड़ित दर्जनों बच्चों से मुलाकात की, जो एक जानलेवा बीमारी जूझ रहे हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *