नेशनल डेस्क: लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार को घेरने का केई मौका नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस का आरोप है कि इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था। तो वहीं मामले को लेकर राहुल व प्रियंका गांधी लखीमपुर दौरा भी कर चुके हैं और मृतक किसानों के परिवारों से भी मिल चुके हैं। इसके बाद कांग्रेस अब एक अहम कदम उठाने जा रही है। दरअसल, कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस नेतृत्व राष्ट्रपति से मिलकर लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े तथ्यों को उनके सामने रखना चाहता है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा कांग्रेस का सात सदस्यीय दल
कांग्रेस का सात सदस्यीय दल राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और लखीमपुर खीरी से जुड़े तथ्य उनके सामने रखेगा। इस दल में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, एके एंटोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल व अधीर रंजन चौधरी शामिल रहेंगे।