हरियाणा डेस्क: उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के बाद किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। तो वहीं हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा को शनिवार को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम को गोविंद कांडा जब हिसार में गुरुद्वारा सिंह सभा में माथा टेकने पहुंचे थे तो किसानों ने उनके साथ धक्का मुक्की की और उन्हें गुरुद्वारे से जबरन बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं गोविंद कांडा के साथ मौजूद बीजेपी नेता जसवीर सिंह चहल को बुरी तरह से धक्का भी मारा गया।
बता दें, हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके बाद मतों की गिनती दो नवंबर को होग। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने गोविंद कांडा को मैदान में उतारा है जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।
Read More Stories