नेशनल डेस्क: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी को जैवलिन भेंट किया था। आज उस जैवलिन की नीलामी की गई। ये नीलामी 1.5 करोड़ रुपये की हुई। ई-नीलामी का तीसरा राउंड 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक वेब पोर्टल www.pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित किया गया था। संस्कृति मंत्रालय के प्रेस बयान के अनुसार, ई-नीलामी से आया पैसा नमामि गंगे मिशन को दिया जाएगा।
ई-नीलामी के इस दौर की टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में इस्तेमाल की गई किट शामिल थी। इसके अलावा अयोध्या राम मंदिर का मॉडल, वाराणसी का रुद्राक्ष सभागार और कई अन्य कीमती और दिलचस्प संग्रहणीय वस्तुएं नीलामी में रखी गई थीं। इन वस्तुओं के लिए 8600 से अधिक बोलियां प्राप्त हुई थीं।
Read More Stories