नेशनल डेस्क: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अपने काफिले को लेकर लखीमपुर खीरी जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले को सहारनपुर में रोककर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है। भड़के कांग्रेसियों ने यूपी पुलिस का पहला बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। यह देख पुलिस ने पहले नवजोत सिद्धू और उनके साथ गए मंत्रियों अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विजयेंद्र सिंगला, गुरकीरत कोटली, परगट सिंह समेत कई विधायकों को हिरासत में ले लिया गया।
सिद्धू ने दो टूक कही ये बात
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने लखीमपुर खीरी रवाना होने से पहले आज दो टूक शब्दों में कहा ‘यदि किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने वाले केन्द्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मैं वहीं भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा।
Read More Stories
- लखीमपुर हिंसा मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, पहचान के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा
- हाईकोर्ट का बड़ा ऐलान,अब सिर्फ ये लोग होगें पूजा में शामिल
यहां एयरपोर्ट के समीप पूरे प्रदेश से इकट्ठे हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का करीब सौ कारों का काफिला आज यहां से लखीमपुर खीरी के लिये रवाना हुआ जिसकी अगुवाई सिद्धू कर रहे हैं। उनके साथ कई मंत्री परगट सिंह ,संगत सिंह गिलजियां ,अमरिंदर राजा वडिंग ,विजय इंदर सिंगला सहित कई मंत्री और विधायक तथा कार्यकर्ता गये हैं ।