कैथल: ब्लूव्हेल गेम को मात देने के लिए इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस फोरम ने कई हजार बच्चों पर परीक्षण के बाद एक बिहेवियरल टूल किट तैयार की है. इस किट को लेकर संस्था के सदस्य हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को इस बारे में बता रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं.
कार्यशाला के आयोजन में हरियाणा बाल अधिकारी संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है. प्रदेश में अब तक चार जिलों में कार्यशाला आयोजित की जा चुकी हैं. संस्था सचिव मानव मिश्रा ने बताया कि हरियाणा में इन वर्कशॉप के बाद अभिभावक लगातार संपर्क साध रहे हैं और ब्लू व्हेल गेम सहित बच्चों के बिहेवियर के बारे में बात कर रहे हैं। यह टूल किट आठ जिलों के चार हजार बच्चों पर परीक्षण कर तैयार की गई है.