नेशनल डेस्क: देश के पीएम मोदी के लिए खास दिन है, कयोंकि पीएम मोदी के सिर सत्ता का ताज सजे आज 20 साल पूरे हो गए हैं। दरअसल, गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री तक संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालते पीएम मोदी के 20 साल पूरे हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के 20 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी और कहा कि प्रधान सेवक के तौर पर पीएम मोदी ने भारत को ग्लोबल पावर (वैश्विक शक्ति) बना दिया। 7 अक्तूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
जेपी नड्डा ने कहा कि, राज्य व केंद्र सरकार के मुखिया के रूप में जन-सेवा के 20 वर्ष पूरे करने पर देश के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और अभिनंदन। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं आज सरकार के मुखिया के रूप में 20 साल पूरे करने पर पीएम मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। एक ‘प्रधान सेवक’ के रूप में उन्होंने भारत को एक वैश्विक शक्ति और ग्लोबल प्लेयर बना दिया है। उन्होंने हमारी पार्टी के लिए ‘सेवा ही संगठन’ का मंत्र भी दिया।