Sunday , 6 April 2025

लखीमपुर मामला: छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने किया किसान परिवारों को UP से ज्यादा मदद देने का ऐलान

यूपी डेस्क: लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचलकर मारे गए किसानों के परिवारों के लिए पंजाब और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दोनों राज्य सरकारों ने किसान परिवारों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

किसानों और पत्रकार के परिवार को कुल 1 करोड़ रुपए की सहायता देंगे

इतना ही नहीं, उन्होंने घटना की कवरेज के दौरान मारे गए पत्रकार के परिवार को भी 50-50 लाख रुपए देने की बात कही है। दोनों राज्य मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को कुल 1 करोड़ रुपए की सहायता देंगे। योगी सरकार पहले ही 47-47 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर चुकी है।

Read More Stories

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *