बॉलीवुड डेस्क: क्रूज़ से प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उन्हें 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले बहस के दौरान आर्यन खान की तरफ से उनके वकील ने कहा कि उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उनके दोस्त के पास 6 ग्राम चरस थी, जिससे आर्यन का कोई ताल्लुक नहीं।
सामने आई आर्यन की WhatsApp चैट
दूसरी तरफ, एनसीबी के वकील ने अनिल सिंह ने कोर्ट को आर्यन खान का कथित वॉट्सऐप चैट दिखाया, जिसमें वह अज्ञात लोगों से चरस खरीदने और पैसों की लेन-देन की बात कर रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए कस्टडी जरूरी है।