नेशनल डेस्क: कहते हैं ना कि जाको राखे साईंयां मार सतके न कोए.. ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है कर्नाटक में। यहां बेलगावी जिले के गोकक वॉटरफॉल पर सेल्फी लेने के दौरान 140 फीट नीचे गिरे एक व्यक्ति की जान बच गई उसे मामूली चोटें आई हैं। व्यक्ति की पहचान कलबुर्गी जिले के जेवर्गी निवासी प्रदीप सागर (30) के रूप में हुई है।
सेल्फी लेते समय फिसल गया युवक
सामाजिक कार्यकर्ता की सहायता से पुलिस टीम द्वारा बचाए गए सागर को केवल मामूली चोटें आईं वह सदमे में है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सागर शनिवार को वॉटरफॉल जिसे कर्नाटक का नियाग्रा कहा जाता है, वहां घूमने गए थे। व्यूपॉइंट के पास एक बोल्डर पर खड़े सेल्फी लेते समय वह फिसल कर खाई में गिर गए।