बॉलीवुड डेस्क- ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आर्यन पूछताछ के दौरान फूट-फूट कर रोए। बता दें, 12 घंटे की पूछताछ के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, NCB के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आर्यन खान लगातार रोते रहे। इस पूछताछ के दौरान पता चला कि आर्यन करीब चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे थे।
Read More Stories:
- प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद नवजोत सिद्धू ने किया ट्वीट, कहा- “हिम्मत तेरा नाम है प्रियंका गांधी”
- प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम, बनाया ये 10 प्वाइंट प्लान
एनसीबी कर सकती है आर्यन की कस्टडी मांग
इसके अलावा एनसीबी के सूत्रों ने ये भी बताया कि, आर्यन खान जब यूके, दुबई और दूसरे देशों में थे तब भी वह ड्रग्स का सेवन करते थे। गौरतलब है कि, आज आर्यन खान को कोर्ट में पेश किया जाना है। सूत्रों की मानें तो एनसीबी आर्यन की कस्टडी मांग सकती है। बता दें, रविवार को आर्यन खान के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और फैशन डिजाइनर मुनमुन धमेचा को एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था, अदालत ने उन्हें सोमवार तक एनसीबी की हिरासत में भेजा गया था।