यूपी डेस्क: लखीमपुर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्षी दल सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तो वहीं घटना के बाद आए सियासी भूचाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की निष्पक्ष जांच और अफवाह से बचाव के लिये सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने कहा कि, 8 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सरकार घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है–– .सीएम योगी
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हे पूरा न्याय दिलाया जायेगा। योगी ने लखीमपुर खीरी जिले में हालात नहीं बिगड़ने देने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से बातचीत में योगी ने कहा कि आवेश में हुई हिंसा से दोनो पक्षों को नुकसान हुआ है। सरकार पीडितों के साथ खड़ी है और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।